नलबाड़ीः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नलबाड़ी की पहल पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश फांसू, अनुमंडल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, जैस्मीन अहमद, बड़तला लघु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. मयूरी रहमान सैकिया और जिला योजना अधिकारी मीनाक्षी बरपुजारी मौजूद थीं। शिविर में सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों के स्वास्थ्य विशेषकर मातृत्व और बाल स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ स्वास्थ्य जागरूकता पर भी ध्यान दिया गया। वहीं तपेदिक और मलेरिया परीक्षण, कोविड वैक्सीन वितरण, मुफ्त दवाओं का वितरण, अधिकांश विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद थे। यह कदम अच्छे स्वास्थ्य की भावना को बढ़ावा देने और फैलाने के साथ-साथ लोगों के बीच जीवन की परिष्कृत भावना को बढ़ावा देने और फैलाने व भविष्य की पीढ़ियों को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया। इस शिविर का एक उद्देश्य स्वास्थ्य संचार के माध्यम से स्वास्थ्य साक्षरता को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों के साथ वैज्ञानिक प्रवृत्ति को विकसित करना है। स्वास्थ्य शिविर में मौजूद संयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. उमेश फांसू, डॉ. मयूरी रहमान सैकिया व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चिकित्सक ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।