गुवाहाटी : महिलाओं की अग्रणी संस्था महिला मंगल की ओर से आज रविवार को जीवन राम दुर्गा सरोवर स्कूल, कालीपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित किया गया। यह ड्राइव बड़ी सरलतापूर्वक और सफलता के साथ आद्या फाउंडेशन की सहायता से आयोजित किया गया, जिसमें कालीपुर के 125 स्थानीय निवासियों ने इस कोविड-19 बूस्टर डोज का लाभ उठाया। इस वैक्सीनेशन ड्राइव में अध्यक्ष प्रीति सराफ, कोषाध्यक्ष निधि देवड़ा और सदस्याएं श्वेता सिकरिया, नीरू काबरा, सुनैना जैन, विनीता जसरासरिया व ममता खंडेलिया उपस्थित रहीं। इस दौरान सदस्याओं ने बताया कि महिला मंगल अपनी 50 वीं वर्षगांठ पर समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
महिला मंगल का वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित
