गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच की कामाख्या शाखा ने महिलाओं को वित्तीय निवेश के क्षेत्र में जागरूक करने के लिए स्पींट वेल्थ एडवाइजर एंड बुकर्स के कार्यक्रम उड़ान को शाखा के सौजन्य से आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि पायल अग्रवाल ने शाखा सदस्याओं को सुरक्षित वित्तीय निवेश करने के कई गुर बताएं। मायुमं कामाख्या शाखा की अध्यक्ष प्रेमलता सिंघानिया ने कहा कि उड़ान एक ऐसा कार्यक्रम है जिस की सलाह पर महिलाएं अपनी उपार्जित धन को सुरक्षित कहीं भी निवेश कर सकती है और एक सफल गृहणी के साथ-साथ एक सफल व्यवसायी महिला भी बन सकती है। इस कार्यक्रम की द्वारा महिलाओं को वित्तीय क्षेत्र में जागरूक भी किया जाता है। इस कार्यक्रम में शाखा के 27 सदस्याओं ने उपस्थित होकर इसका लाभ उठाया। कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजिका कविता अग्रवाल ने मनोरंजन कार्यक्रम को प्रायोजित करते हुए कई तरह के खेल भी खिलाएं। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष मीनाक्षी बुच्चा ,कोषाध्यक्ष खुशबू वर्मा, पूर्व अध्यक्ष मीना पौदार,पिंकी बैगानी,सह सचिव स्नेहल बिदासरीया,सुनीता सराफ के अलावा कई शाखा सदस्याए उपस्थित थी। शाखा सचिव इंदु पारीक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।
मायुमं कामाख्या शाखा का उड़ान कार्यक्रम आयोजित
