गुवाहाटीः पूर्वोत्तर सीमा रेलवे यहां के वासियों के लिए लाइफ लाइन है, परंतु इस लाइफ लाइन का सहज व सरल रूप से तस्कर भी तस्करी करने के लिए उपयोग कर रहे हैं। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर गत कल देर रात फिर से भारी मात्रा में बर्मीज सुपारी की खेप जब्त की गई है। जब्त की गई सुपारी का बाजार मूल्य करीब 5 लाख रुपए बताया जा रहा है। रेलवे पुलिस के मुताबिक जीआरपी की ओर से नियमित तलाशी अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान सिकंदराबाद अगतला एक्सप्रेस से  5.5 बैग सुपारी को जब्त किया गया। जीआरपी के अनुसार उक्त सुपारी का वजन 4,400 किलोग्राम  है। उक्त सुपारी को बदरपुर से लाया गया था। उल्लेखनीय है कि आए दिन गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से प्रतिबंधित सामग्री की जब्ती की जाती है। हाल ही में सोने को एक तस्कर के साथ जब्त किया गया था। हालांकि जीआरपी व आरपीएफ की ओर से संयुक्त अभियान जारी है।