जागीरोडः मोरीगांव जिला उपायुक्त सभागार में आज दिशा की एक समीक्षा बैठक की गई। जानकारी के अनुसार नगांव संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रद्युत बरदलै ने आज मोरीगांव जिला उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में जिला उपायुक्त और विधायक, अधिकारियों के साथ ही दिशा मीटिंग में उपस्थित हुए। नगांव जिला उपायुक्त कार्यालय में हुई इस सभा में उन्नयन मूलक का मुखिया जानकारी और समीक्षा के दौरान मोरीगांव जिले के जिला उपायुक्त प्रकाश रंजन घरफलिया, धींग विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमीनुल इस्लाम और जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर बटद्रवा की विधायक शिवामणि बोरा भी उपस्थित थी।