गुवाहाटी : गत सप्ताह समाचार पत्रों की सुर्खियों मे रहने वाली एटी रोड की बदहालत अब सुधरने लग रही है। सप्ताह भर पहले परिस्थिति ऐसी थी कि आठगांव फ्लाईओवर से पलटन बाजार जाने के लिए फ्लाईओवर के नुक्कड़ पर ही इतने बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे थे कि दुपहिया वाहनों का तो उन गड्ढों को पार करना नामुमकिन सा था। चार पहिया वाहन भी काफी सावधानी से पार होते थे। जिसके चलते फ्लाईओवर पर भयंकर जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी। यह स्थिति पलटन बाजार पानबजार फ्लाईओवर तक देखी गई थी। ऐसी परिस्थिति में स्थानीय पार्षद, कांग्रेस के सचिव, पत्रकार व अन्य संसाधनों के जरिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने स्वयं इस समस्या का संज्ञान लेकर जल्द ही एटी रोड के मरम्मत करने का आदेश दे दिया। फलस्वरूप एटी रोड की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। इस बार गिट्टी गिराकर सड़क न बनाकर सीमेंट की ईट से सड़क बनाई जा रही है। ताकि भविष्य में जिस जगह टूट-फूट हो उसी जगह नई ईटें लगाकर मरम्मत की जा सके। वर्तमान आठगांव फ्लाईओवर से एटी रोड फैंसी बाजार पुलिस प्वाइंट तक सड़क की हालत काफी सुधर चुकी है। आगे का कार्य भी प्रगति पर है। क्योंकि कार्य करने के लिए रात के समय को ही चुना जाता है, जिसके चलते समय काफी कम मिलता है। अतः कार्य में देरी होनी स्वाभाविक है। फिर भी देर से ही सही हालत में सुधार हो जाएगा। कार्य की प्रगति को देखते हुए एटी रोड के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के अलावा वाहन चालकों ने भी राहत की सांस ली है। क्योंकि एटी रोड नगर का प्रमुख सड़क मार्ग है, जो खानापाड़ा से लेकर हवाई अड्डे तक के मार्गो को जोड़ता है। मुख्य मार्ग होने की वजह से वाहनों की आवाजाही में यह काफी व्यस्त भी रहता है। पलटन बाजार से जालुुकबाड़ी जाने के लिए सिटी बस का मार्ग भी यही रोड है।