गुवाहाटीः जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर आज बुधवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से 15 लाख का अवैध सोना बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार डीमापुर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस में जीआरपी ने अपना एक अभियान चलाया, जिस बीच जीआरपी की टीम ने करीब 15 लाख मूल्य के दो सोने के बिस्कुट का बरामद किया। जिसका वजन करीब 323 ग्राम मापा गया। इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान तमिलनाडु निवासी मोहम्मद मोहिरुद्दीन के रूप में हुई है। वह दो सोने के बिस्कुट अपनी पैंट की जेब में ले जा रहा था और दीमापुर से चेन्नई जा रहा था जब उसे रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मोहम्मद मोहिरुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जुट गई है।
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से 15 लाख का सोना बरामद, एक गिरफ्तार
