गुवाहाटीः जीएलपी सोशल सर्किल की ओर से भूतनाथ मुक्ति धाम में पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. बीपी सराफ की 83वीं जन्म जयंती मनाई गई। जीएलपी सोशल सर्किल के पदाधिकारी ने आज इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश सराफ की जन्म जयंती के मौके पर भूतनाथ मुक्ति धाम स्थित मेमोरियल में स्थापित उनकी प्रतिमूर्ति पर सर्किल के कर्मचारियों तथा गणमान्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान नारायण भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि जीएलपी सोशल सर्किल की ओर से पिछले कई वर्षों से उनकी जन्म जयंती मनाई जाती है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं।