गुवाहाटी : वनबंधु परिषद गुवाहाटी महिला समिति ने जन्माष्टमी के उपलक्ष पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम संयोजिका सरिता अग्रवाल के घर पर मासिक सभा के आयोजन के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। मनमोहक भजनों, लघु नाटक, गेम्स व स्वादिष्ट व्यंजनों के लुत्फ के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम संयोजिका सरिता अग्रवाल ने गणेश श्लोक से किया। फिर सरोज अग्रवाल एवं अनीता अग्रवाल द्वारा भजन प्रस्तुती की गई, वहीं इंदिरा जिंदल, अंजू महेश्वरी व सुशीला गुप्ता द्वारा एक लघु नाटिका प्रस्तुत किए गए। वंदना बगड़िया द्वारा श्री उद्धव एवं श्री कृृष्ण संवाद प्रस्तुत किए गए वह नृत्य किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में जोनल अध्यक्ष उमा देवड़ा, जोनल सचिव ललिता जैन, अध्यक्ष रीता अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष सुशीला गुप्ता, सचिव विमला बजाज, पूर्व अध्यक्ष मीरा सराफ वह रंजना बजाज भी उपस्थित थे।
वनबंधु परिषद गुवाहाटी की महिला समिति ने कृृष्ण जन्मोत्सव मनाया, कई कार्यक्रम आयोजित
