देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के तेजी से फैलते जाने के बीच असम में भी रोज बढ़ते मामलों के बावजदू राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने एक बार फिर कहा है कि असम में अब भी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने फिर से दोहराया है कि सरकार स्थिति पर काफी करीबी नजर रख रही है। रोज 50 से 70 के बीच मामले ही आ रहे हैं और ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने रंगाली बिहू की तैयारियों में जुटी असम की जनता को भी एक बड़ी राहत देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखकर सरकार का लॉकडाउन जैसे किसी विकल्प का कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि चाहे वह रेलवे स्टेशन हो या हवाई अड्डा, बाहर से आने वालों पर करीबी नजर रखी जा रही है। बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक सक्रिय मामलों की संख्या 683 ही है, जबकि 2.16 लाख लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति के पूरी तरह से नियंत्रण में रहने का प्रमाण राज्य में कोरोना संक्रमितों की 98.56 स्वस्थ दर से ही लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 10.69 लाख लोग पहले चरण के टीके ले चुके हैं, जिनमें से 1.84 लाख लोगों को टीके का दूसरा डोज भी लग चुका है।
फिर बोले हिमंत : ऑल ओके
