वैसे तो स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा की कमान वाला स्वास्थ्य विभाग असम में स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में ही बता रहा है, लेकिन स्थिति की भयावहता कुछ और ही बयां कर रही है। राजधानी गुवाहाटी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और बुधवार को भी गुवाहाटी में पाए गए 23 नए मामलों समेत राज्य में लगभग सत्तर लोगों में कोरोना के वायरस पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में चिकित्सारत मरीजों की संख्या दो हजार की तरफ तेजी से बढ़ती दिख रही है। बुधवार को मिले संक्रमितों में गुवाहाटी से 23, डिब्रूगढ़ से 18, शिवसागर से आठ, जोरहाट से सात, नगांव से चार, गोलाघाट व बाक्सा से दो-दो, आजरा से तीन नए मामले पाए गए। इसके अलावा नाजिरा में ओएनजीसी के दो कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए। इस बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों से मिले आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को कामरुप (मेट्रो) जिले के सोनापुर के तेपेसिया स्थित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के 20 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सोनापुर जिला चिकित्सालय के कोविड जांच केंद्र में सभी खिलाड़ियो की कोरोना जांच कराई गई। गौरतलब है कि संस्थान में कुल 160 छात्र-छात्राएं हॉस्टल में आवासी के रुप में रह रहे है। पहले दोपहर दो छात्र कोविड -19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद शाम को अन्य 26 छात्र की कोविड जांच कराई गई। दूसरी बार जांच में फिर से 18 छात्रों में कोरोना वायरस पाए गए। इस घटना से संस्थान के साथ साथ पूरे इलाके में आतंक मच गया। ऐसी परिस्थिति लोगों में भय का माहौल है,वहीं दूसरी ओर नगर के आजरा में फिर से तीन लोग कोविड पाॅजिटिव पाए गए,जिसको लेकर स्थानीय लोग सशंकित हो उठे। मिली जानकारी अनुसार लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन में निर्माण कार्य में जुड़े कई लोग बुखार -खांसी से पीड़ित पाए जाने पर आजरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक स्वास्थ्यकर्मी टीम ने 5 अप्रैल के दिन उन लोगों की स्वास्थ्य की जांच कराई। बाद में 9 लोग कोविड -19 से पीड़ित पाए गए। इसके बाद फिर से आजरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दिगंत कलिता, सत्यजीत दास, युगमणि दास, अमल कलिता और हेमंत बर्मन की टीम ने नई टर्मिनल भवन में पहुंचकर उक्त निर्माण कार्य में जुड़े तथा कोविड 19 से पीड़ित उन 9 लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों की एंटीजेन टेस्ट कराया, जिसमें मालदा के मोजामिल हक (48) और नयन रेजाउर (19) में कोविड-19 का वायरस पाया गया। यहां तक कि मंगलवार को बिहार से आए तथा आजरा में किराएदार के रुप में रहे रवि रंजन (33)का आजरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजेन टेस्ट कराया गया और वे संक्रमित पाए गए। बाद में सभी को कालापहाड़ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर जोरहाट में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में दिन-प्रतिदिन हो रही बढ़ोत्तरी के बीच पुनः जिले से कुल सात नए मामले सामने आए। कोरोना के सात मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12433 तक पहुंच गई है, जिनमें से 45 एक्टिव मामले हैं। इसके अलावा अब तक कुल 71 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा शिवसागर में भी बुधवार को पुनः आठ लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए, जिनमें से चार शिवसागर, दो डिमौ और दो व्यक्ति नाजिरा के हैं। इस तरह शिवसागर में कुल 24 लोगों को नए स्तर पर कोविड-19 संक्रमित पाया गया। परंतु राहत की बात है कि इनमें से चार व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घरों को रवाना हो चुके हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इनमें से अधिकांश लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री है। कुछ लोग राजस्थान, कुछ दिल्ली और कुछ लोग शिलांग से आए थे। जिला प्रशासन ने सभी लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का कठोरता से पालन करने तथा जिन घर में कोविड-19 संक्रमित लोग आइसोलेट है। वहां कंटेनमेंट जोन की कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया गया। डिब्रूगढ़ में भी लगातार कोरोना पॉजिटिवों में संख्या बढ़ रही है। चुनाव खत्म होने के साथ ही कोरोना की संख्या में हर रोज हो रही बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की तरफ से अहम पहल की गई है। जिले में कोरोना के कुल 18 नए मामले सामने आए। मालूम हो कि मंगलवार को कुल 19 लोग पॉजिटिव मिले थे। लेकिन डिब्रूगढ़ की जनता इसके बाद भी बेफिक्र दिख रही है। संभवतः बढ़ते मामलों के मद्देनजर जल्द ही डिब्रूगढ़ में भी धारा 144 या फिर रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा की जा सकती है।
असम में भी तेजी से फैल रहा कोरोना-2 संक्रमण
