गुवाहाटीः आवश्यक खाद्य वस्तुओं ईधन की कीमतों में हो रहे भारी इजाफे के के खिलाफ कृृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) ने महानगर में आज जोरदार प्रदर्शन किया। इस कड़ी में केएमएसएस के समर्थक  नगर के गुवाहाटी क्लब के पास पेट्रोलियम पदार्थ जैसे - पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के साथ दैनिक उपयोग में आनेवाली वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही सभी ने केंद्र  तथा असम हाय-हाय के नारे लगाए। इसके साथ ही समय रहते मूल्य वृद्धि पर नकेल कसने की बाते कही। प्रर्दशनकारियों का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों के चलते आमलोगों के मुह से निवाला दिनों -दिन कम होता जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान केएमएसएस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार को बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार बताया । साथ ही कहा कि वर्तमान सरकार पूजीपतियों की सुनती है। उनके लिए ही काम करती है।