गुवाहाटीः स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने महानगर में संविधान बचाओ, भारत बचाओ, शिक्षा बचाओ के देशव्यापी अभियान के तहत सैकड़ों छात्रों ने रैली करके मार्च निकाला। इस मार्च में कई आदिवासी छात्र शामिल थे। एसएफआई की ओर से 1 अगस्त से 15 अगस्त तक देशभर में उपरोक्त मांग को लेकर एसएफआई प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में आज एसएफआई की असम प्रदेश कमेटी ने लताशील स्थित विष्णु निर्मला भवन के पास  में शिक्षा,संविधान तथा देश की रक्षा की मांग में प्रदर्शन किया।  इस मौके पर सभी समर्थकों के तथा पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई, जिससे प्रदर्शनकारी काफी उग्र दिखाई दिए। सभी समर्थकों ने कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के शासन काल में  शिक्षा, संविधान तथा देश सुरक्षित नहीं है इसी कारण हम इसकी रक्षा की मांग में प्रदर्शन कर रहे है।  साथ ही आगे कहा कि सरकार अगर समय रहते हमारी मांगे नहीं मानती है तो अगामी समय में हम और अधिक तथा जोरदार रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।