गुवाहाटी : लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी अनमोल के सत्र 2022- 23 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा इंस्टॉलेशन अधिकारी के रूप में लायंस के पूर्व जिलापाल डीपी बजाज उपस्थित थे। नए सत्र के लिए अध्यक्ष के रूप में रितु  पोद्दार को शपथ पाठ कराया गया। वहीं सचिव के रूप में राधा अग्रवाल व कोषाध्यक्ष के रूप में संतोष अग्रवाल सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य ने भी शपथ ग्रहण किया। नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती पोद्दार ने क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं अपने कार्यकाल के दौरान सभी के सहयोग की कामना की। इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष नवीन पोद्दार ने कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी का स्वागत किया। सचिव रितु चौधरी ने पिछले कार्यकाल की जानकारी सभा को दी।  कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने आय-व्यय का हिसाब सभा के समक्ष रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। क्लब की नई कार्यकारिणी गठित होने के पश्चात कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान गणेशगुड़ी स्थित गुप्ता हार्डवेयर के बाहर क्लब की ओर से कांवड़ियों के लिए शुद्ध पेयजल, शर्बत, खीर, पकौड़ी, खिचड़ी आदि की व्यवस्था की गई।   आयोजन को सफल बनाने में क्लब की ओर से राजेश गुप्ता, सुनील अग्रवाल, उमेश बाजोरिया, अनिल बंसल, मनदीप मांड्या, जितेंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल सहित महिलाओं व बच्चों का भरपूर सहयोग रहा।