डिमापुर: नगालैंड के पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा विभाग ने फुट एंड माउथ डिजीज (एनएडीसीपी) पर राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के दूसरे चरण की आधिकारिक शुरुआत की। यह जानकारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई है। कार्यक्रम को कोहिमा में एनएलडीबी कार्यालय परिसर में विभाग के निदेशक डॉ. नसंथुंग एजुंग द्वारा लांच किया गया था। 11 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एनएडीसीपी 2025 तक पशुओं में पैर और मुंह की बीमारी (एफएमडी) और ब्रूसेलोसिस रोगों पर नियंत्रण और 2030 तक पूरी तरह निवारण उद्देश्य है।
नगालैंड में पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग ने लांच किया टीकाकरण अभियान
