राज्य का स्वास्थ्य विभाग और उसके मुखिया डॉ. हिमंत विश्वशर्मा कह रहे हैं कि असम में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति देश के अन्य राज्यों के मुकाबले काफी बेहतर है। लेकिन ये बातें वास्तविकता से काफी दूर लग रही है। गुवाहाटी के साथ-साथ ऊपरी असम में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर दहशत लगातार बढ़ता जा रहा है। ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ में जहां 12 नए मामले दर्ज हुए हैं वहीं जोरहाट में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इस बीच गुवाहाटी के बरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै हवाईअड्डे के नौ कर्मचारयों का पॉजिटिव पाया जाना मामले की लगातार बढ़ती गंभीरता की ओर बड़ा ईशारा है। जानकारी के मुताबिक बोरझार हवाईअड्डे पर सोमवार को मिले नौ नए मामले उसके निर्माणाधीन नए टर्मिनल से निकले। संक्रमित ये सभी लोग टार्मिनल भवन के मजदूर हैं। बुखार और खांसी की शिकायत होने पर इलाज के लिए जब ये सभी आजरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वहां इनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इन मजदूरों की पहचान सुबल बनिक (35), अमिय आर्सारी (24), रंजीत कुमो (33), गोपाल मंडल (41) और समीर जाने (33) के तौर पर बताई गई है। इनके बाकी साथी जिनकी पहचान, मणिकांत मंडल (55), मेघनाथ हाजरा (32), अमित रजक (33) और सुरजित सामंत (27) के तौरपर हुई है, भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को कालापहाड़ स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने अभी ये कहा ही था कि असम में स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन इसके 24 घंटे के भीतर ही राज्य में 70 लोगों का पॉजिटिव पाया जाना स्थिति को कुछ और ही बयां कर रहा है। देश के अन्य भागों की तरह असम में भी कोविड जांच अनिवार्य किए जाने को लेकर अब तक कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में किसी एक व्यक्ति के कोविड पॉजिटिव होने से रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जाएगी। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले जुलाई-अगस्त की तरह सरकारी तौर पर अगर कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई होती तो संक्रमितों की संख्या इस समय काफी होती। सोमवार को डिब्रूगढ़ में 12, जोरहाट में 6, तिनसुकिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 24 छात्राओं के अलावा एक चौकीदार तथा शहर के अन्य एक व्यक्ति समेत कुल 26,शोणितपुर के चारद्वार में तीन, पुरनीगोदाम में दो तथा बोरझाड़ स्थित एलजीबीआई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्यरत 9 श्रमिक भी कोविड पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित इन 58 संक्रमितों समेत पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 70 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जोरहाट से हमारे संवाददाता के अनुसार जोरहाट में कोरोना के मामलों में दिन-प्रतिदिन हो रही बढ़ोत्तरी के बीच पुनः जिले से कुल छह नए केस सामने आए। वहीं एक व्यक्ति की कोरोना से मौत होने की पुष्टि भी जिला उपायुक्त ने की। डीसी के अनुसार नगर के लिचुबाड़ी दानिश नगर के निवासी नसीर खासरो (61) की गुवाहाटी स्थित कालापहाड़ कोविड केयर अस्पताल में चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। इधर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद शहर के लोगों को डर सताने लगा है। उधर जिला उपायुक्त ने जिले में धारा-144 लागू कर दिया है। तिनसुकिया से हमारे संवाददाता के अनुसार तिनसुकिया जिले में फिर कोरोना महामारी पांव फैलाने लगा है। तिनसुकिया जिले के बरडूबी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 34 छात्राएं, दो कर्मचारी एवं एक रसोइए को गत 26 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके पश्चात आज कुल 26 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पायी गई है, जिन्हें आज तिनसुकिया सदर अस्पताल में चिकित्सा हेतु भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि लोग कोविड 19 हेतु सावधानी बरतने वाले नियमों के प्रति उदासीन हो गए है। न तो मास्क का व्यवहार किया जा रहा है और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है।