गुवाहाटी : शहर के आठगांव स्थित होटल मिलेनियम में बुधवार को महिला मंगल राखी परंपरा मेले का धूमधाम से आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए विभिन्न और बेहतरीन विक्रेताओं ने प्रदर्शनी में भाग लिया। इस प्रदर्शनी में युवतियों और महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। इस अवसर पर महिला मंगल की अध्यक्ष प्रीति सराफ ने शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। सभी खरीददार बहुत ही संतुष्ट थे और प्रदर्शनी में भाग लिए देशभर के विक्रेताओं से जमकर रक्षाबंधन की खरीददारी की। ज्ञात हो कि महिला मंगल इस बार अपनी सुनहरी वर्षगांठ मना रही है। महिला मंगल राखी परम्परा मेले का युवतियों और महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस प्रदर्शनों में कुल 55 स्टॉल थे, जिनमें गुवाहाटी के अलावा दिल्ली, मुंबई, बनारस, कोलकाता, इंदौर, चंडीगढ़ आदि महानगरों के भी स्टॉल शामिल थे, जिनमें साड़ियां, आभूषण, इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज, राखी, होम डेकोर जैसी चीजें उपलब्ध थीं। इसे सफल बनाने में सह-अध्यक्ष स्वाति जालान, सचिव रसिका देवड़ा, कोषाध्यक्ष निधि देवड़ा सहित सुरभि अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल और रचना चौधरी ने एड़ी चोटी की जोर लगा दी। महिला मंगल जल्द ही समाज के प्रति अपनी नई-नई योजनाओं का प्रदर्शन करती रहेगी और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहेगी। आनेवाले 75वें आजादी अमृत महोत्सव के लिए सबको शुभकामनाएं देते हुए हमें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है।
महिला मंगल का राखी परंपरा मेला धूमधाम से आयोजित
