असम विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के मद्देनजर चुनाव प्रचार आज रविवार की शाम थम गया। तीसरे चरण के तहत छह अप्रैल को 16 निर्वाचन जिलों के 40 विधानसभा सीटों पर 337 उम्मीदवारों हैं,इनमें से 25 महिला प्रत्याशी हैं, जबकि 312 पुरुष प्रत्याशी हैं,जिनके राजनीतिक भविष्य का फैसला मंगलवार को होने जा रहा है।राज्यिक चुनाव अधिकारी के मुताबिक तीसरे चरण के कुल मतदाताओं की संख्या 79,19 641 है इनमें पुरुष मतदाता 40,11,539 और महिला मतदाता 39,07,963, सर्विस वोटर 26,460 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 139 है। इसके साथ तीसरे चरण के मतदान में 26460 लोग पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करेंगे। चुनाव अधिकारी के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव के लिए 13,389 वरिष्ठ नागरिक, 1808 दिव्यांग और 11,080पोलिंग स्टाफ के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा की गई है ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस चरण में दिसपुर विधानसभा में सबसे अधिक 4 लाख 11 हजार 636 मदताओं की संख्या है,जबकि सबसे कम पहले चरण में हुए थावरा विधानसभा में 1,15,364 मतदाताओं की संख्या है। चुनाव अधिकारी के अनुसार दूसरे चरण में अलगापुर विधानसभा में 19 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए हैं,जो सबसे अधिक प्रत्याशियों वाला विधानसभा क्षेत्र बन गया है,जबकि दूसरे स्थान पर तीसरे चरण में होने वाले चुनाव में पश्चिम गुवाहाटी में 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में हुए चुनाव के दौरान उदालगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम दो और तीसरे चरण में होने वाले चुनाव में बोको विस क्षेत्र है जहां सिर्फ तीन प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चरण के चुनाव के तहत 40 सीटों पर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से मतदान कराने के लिए 9,587 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रविवार को चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही सुबह से मतदान अधिकारी अपने-अपने तय मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि आज भी कई मतदान केंद्रों पर भेजे गए हैं। अधिकारी के अनुसार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक पैमाने पर अर्द्धसैनिक बल और असम पुलिस के जवानों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है।
गारंटी भरे वादों के साथ थमा अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शोर
