गुवाहाटी : जेसीआई गुवाहाटी प्रिंसेज ने वी कनेक्ट नाम से बिजनेस प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें बहुत सारे असम के स्टार्ट अप के सदस्यों ने भाग लिया और नए उत्पादकों को प्रदर्शित किया। इस प्रदर्शनी में नए उद्यमियों को भी अपनी प्रदर्शनी लगाने के लिए प्राथमिकता दी गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन युवा उद्यमी घनश्याम धानुका एवं लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज लुंडिया ने दीप प्रज्ज्वलित करके एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्री धानुका ने कहा कि आज के समय में मातृशक्ति बहुत आगे बढ़ कर कई सराहनीय कार्य कर रही हैं। घर की एक बेटी को उच्च शिक्षा दिलाने से घर शिक्षित हो जाता है। जेसीआई प्रिंसेस की वी कनेक्ट बिजनेस कार्यक्रम अनुकरणीय कार्यक्रम है। जेसीआई गुवाहाटी प्रिंसेज की अध्यक्ष कियाता अग्रवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य नए नए उद्यमियों के उत्पादों को ग्राहकों के सामने लाना एवं उन्हें आगे बढऩे का मौका देना है। कोषाध्यक्ष रिचा चौधरी ने बताया कि इस प्रदर्शनी से होने वाली आय धनराशि को विभिन्न सामाजिक एवं जन सेवा के कार्यों में लगाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजिका योगिता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल और सोनू जाजोदिया ने संयुक्त रूप से बताया कि वी कनेक्ट नाम से आयोजित प्रदर्शनी में हर्बल उत्पादकों के भी स्टाल लगे हैं। कार्यक्रम में जेसीआई प्रिंसेज के वाणिज्य निदेशक मौसम अग्रवाल, उपाध्यक्ष (वाणिज्य) पायल अग्रवाल के अलावा अन्य कई सदस्याए उपस्थित थीं।
जेसीआई गुवाहाटी प्रिंसेज ने वी कनेक्ट प्रदर्शनी का किया आयोजन
