ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर द्विपक्षीय यात्रा के लिए सितंबर की शुरुआत में भारत जाने की संभावना है। उनके प्रवक्ता ने यहां हसीना से भारतीय दूत के मिलने और उन्हें एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन के लिए आधिकारिक आमंत्रण दिए जाने के एक दिन बाद यह बात कही। ढाका में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम के. दोराईस्वामी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से प्रधानमंत्री हसीना को आधिकारिक तौर पर नयी दिल्ली की यात्रा का आमंत्रण पत्र सौंपा। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्होंने (भारतीय दूत) बृहस्पतिवार को उनसे (हसीना) मुलाकात की और पत्र सौंपा। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने कहा कि हसीना सितंबर की शुरुआत में भारत की राजधानी की यात्रा कर सकती हैं और उनकी यात्रा से कुछ दिन पहले दोनों देशों के बीच मंत्रिस्तरीय बैठक होगी। ढाका में भारतीय उच्चायोग ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आएंगी भारत की यात्रा पर
