शिलांग: कलयुग के अवतारी चुरु नगरी के बाबोसा भगवान की ज्योत के साथ एक शाम बाबोसा के नाम भजन संध्या का भव्य आयोजन शिलांग के अरविंद आश्रम में किया गया जिसमें ऐसा जन सैलाब उमड़ा कि प्रोगाम स्थल भक्तों से खचाखच भर गया। बाबोसा महाराज की ज्योति का दर्शन बहुत ही अद्भुत देखा गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवती प्रसाद बाजोरिया, पुरषोत्तम चोखानी, पारस मल बोथरा, प्रकाश कोठ्यारी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया एवं श्री गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। गुरूवार को अरविंद आश्रम में शाम 7 बजे से बाबोसा भगवान की परम आराधिका मंजु बाईसा के सानिध्य में विशाल भजन कीर्तन हुआ। जिसमें शहर के गणमान्य लोगों सहित महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गो ने भाग लिया। इस अवसर पर बाहरी इलाकों से आए हुए लोगों ने शिलांग को मेघों का राजा बताया। इस आयोजन के दौरान बाबोसा भगवान के भजनों की गुंज शहर की गली-गली में छा गई। इस अवसर पर पधारे हुए सभी भक्तों को पारस मल बोथरा ने धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।
शिलांग में एक शाम बाबोसा भगवान के नाम भजन संध्या में उमड़ा जनसैलाब
