गुवाहाटीः भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, उत्तर पूर्व क्षेत्रीय मुख्यालय अपनी परंपरा को कायम रखते हुए स्थानीय और उभरते हुए प्रतिभा को फिर से सम्मानित किया है। प्राधिकरण के क्षेत्रीय खेल-कूद नियंत्रण बोर्ड और महिला कल्याण प्रकोष्ट ‘कालयानमायी’ ने असम के दो उत्कृृष्ट खिलाड़ियों, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अलग स्थान प्राप्त किया है, को सर्वजनिक मंच से गत कल सम्मानित किया। अंजलि दास जो मिर्जा बरीहाट की रहने वाली है,जिन्होंने असम में मिर्जा से कश्मीर में लद्दाख तक 2,800 किमी की दूरी पैदल पूरी की है। अंजलि दास ने इसे 13 अगस्त 2021 से शुरू किया और 29 अक्तूबर 2021 को पूरा किया। उन्होंने करीब 18 घंटे में 100 किमी की दूरी तय करने का रिकॉर्ड भी बनाया, जो राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ है। वहीं सबिता बनिया,जो 2019 में मिस कामरूप बनीं, 2020 में मिस गुवाहाटी और 2020 और 2021 में में मिस असम जो पावरलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र से हैं, को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण की कल्याणमयी उत्तर पूर्व क्षेत्र की अध्यक्ष, श्रीमती माधवी और क्षेत्रीय खेल नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत (क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक) ने एएआई की तरफ से एक स्मृति चिन्ह के साथ पारंपरिक असमिया फूलाम गामोछा और जापी दोनों प्रतिभाओं को भेंट की। इस अवसर पर रवि कांत ने दोनों एथलीटों के दृढ़ संकल्प और उनके लगातार कड़ी मेहनत की सराहना की। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। ज्ञान बत्रा, महाप्रबंधक, मानव संसाधन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।