मुंबई : बाजार में जारी गिरावट के बावजूद टाटा ग्रुप की एक कंपनी का शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। गुरुवार को एक फिर से अपने ट्रैक पर आने का बाद यह स्टॉक अब सरपट दौड़ रहा है। गुरुवार को 9.99 फीसद की अपर सर्किट के साथ 127.75 रुपए पर बंद हुआ। इसके बाद शुक्रवार को भी इसमें बढ़त दर्ज की गई। आज एक बार फिर इसमें 3.38 फीसद की बढ़त देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में यह 145.30 रुपए पर है। यह पिछले तीन साल में अपने निवेशकों का एक लाख रुपए करीब 34 लाख कर चुका है। और एक साल की बात करें तो इसने 481 फीसद का रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लि. (टीटीएमएल) की। इस कंपनी के शेयरों में एक साल पहले पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए, लेकिन जिन्होंने इस स्टॉक में 1 महीने पहले पैसा लगाया है, उनका पैसे में 16.56 फीसद की वृद्धि हो चुकी है। बता दें 11 जनवरी को टीटीएमएल का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपए पर बंद हुआ था। आठ मार्च को यह स्टॉक 93.40 रुपए पर आ गया था। टीटीएमएल का स्टॉक 3 साल में करीब 32907 फीसद का रिटर्न दिया है। यानी तीन साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपए लगाने वाले निवेशकों का पैसा अब उछलकर करीब 34 लाख हो गया है। करीब 27447 करोड़ रुपए की मार्केट कैपिटल वाली टाटा ग्रुप की इस कंपनी पिछली तिमाही का परिणाम आने के बाद इस स्टॉक में लगातार लोअर सर्किट लगता रहा। टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीते महीने कंपनी ने स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियों के लिए शुरू की है। इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि इसमें कंपनियों को फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है।
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच चमक रहा टाटा ग्रुप का टाटा टेलीसर्विसेज
