मुंबई के एक मॉल में स्थित अस्पताल में आग लगने के बाद 10 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। महामारी से इस समय सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र राज्य के लिए यह और संकट की स्थिति है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम ने बताया कि आग में 10 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हो गई। जब अस्पताल ने घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि की थी तो बयान जारी कर कहा था कि दोनों कोरोना वायरस के मरीज थे और उनकी मौत आग लगने से पहले ही हो चुकी थी। बयान में कहा गया था कि आग लगने के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। बाकी आठ लोगों की मौत के बारे में अस्पताल की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। निगम और अस्पताल के अधिकारियों ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है कि कितने लोगों को बचाया गया। अधिकारी ने बताया कि भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल में सनराइज अस्पताल में आधी रात के आसपास आग लग गई। चार मंजिला मॉल की सबसे ऊपर की मंजिल पर अस्पताल चलता है। दोपहर को घटनास्थल पर पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आग लगने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की। ठाकरे ने कहा कि अस्पताल को पिछले साल ‘अस्थाई आधार पर’ एक कोविड-19 देखभाल केंद्र चलाने की अनुमति प्रदान की गई थी।