पौड़ी (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तराखंड के पौड़ी में गुरु अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर भी अपनी सरकार की पीठ थपथपाई। सीएम योगी ने ईद का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में कहीं भी सडक़ पर नमाज नहीं पढ़ी गई। उन्होंने कहा कि सभी की आस्था का सम्मान है, लेकिन इसके लिए दूसरे को परेशानी हो ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। सीएम योगी ने एक लाख से अधिक धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जाने का भी जिक्र किया और कहा कि ऐसा संवाद से किया जा रहा है। जो संवाद से नहीं मानेगा उसके लिए कानून का सहारा लिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि यूपी को लेकर कभी लोग कहते थे कि यह सुधर नहीं सकता। लोगों ने मान लिया था कि यहां कभी दंगे समाप्त नहीं होंगे, यहां गुंडागर्दी समाप्त नहीं होगी। यह कभी विकास नहीं कर सकता है। आज विकास की दौड़ में यूपी अग्रणी राज्य है। गुंडागर्दी नहीं है। तीन दिन की यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि मैं आज लखनऊ से लगभग एक बजे चला हूं। मुझे कहा गया था कि पवित्र गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुल रहे हैं तो वहां का दर्शन, मेरी इच्छी भी थी। आज अक्षय तृतीय है। भगवान परशुराम की जयंती भी है।
सीएम योगी ने बताया क्यों यूपी में सडक़ पर नहीं पढऩे दी गई नमाज
