नई दिल्ली : विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, फरवरी महीने में देश के चार मेट्रो हवाई अड्डों पर ऑन-टाइम प्रदर्शन (ओटीपी) के मामले में इंडिगो एयरलाइंस सबसे आगे रही। इसका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ 95.4 प्रतिशत था। वहीं गो फर्स्ट ने 94.1 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही। आंकड़ों में कहा गया है कि बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई चार हवाईअड्डों पर इंडिगो का सबसे अच्छा ओटीपी था। वहीं इससे पिछले महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो मामला बिल्कुल उलट था। जनवरी में गो फर्स्ट ने चार हवाई अड्डों पर 94.5 प्रतिशत का सर्वश्रेष्ठ ओटीपी दर्ज किया था, जबकि इंडिगो 93.9 प्रतिशत ओटीपी के साथ दूसरे नंबर पर थी। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा कि सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद यह ओटीपी खुशी देने वाली है। हम फरवरी 2022 में अपने ओटीपी को सुधार कर 95.4 प्रतिशत करने में सफल रहे हैं, जो 2021 में वार्षिक मासिक औसत 93.5 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि इंडिगो अपने ग्राहकों के लिए सस्ती, समय पर, सुरक्षित और परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव के अपने वादे पर खरी उतरेगी। डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में विस्तारा, स्पाइसजेट, एयर इंडिया, एयरएशिया इंडिया और एलायंस एयर के पास क्रमशः 90.9 फीसदी, 90.9 फीसदी, 89.8 फीसदी, 88.5 फीसदी और 88.5 फीसदी का ओटीपी था।
देश के चार मेट्रो हवाई अड्डों पर सबसे आगे रही इंडिगो, गो फर्स्ट दूसरे पायदान पर
