बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी आगामी  फिल्म ‘रामसेतु’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। गुरुवार को अक्षय की फिल्म रामसेतु को रामलला का आशीर्वाद भी मिल गया है। इस मौके पर उनके साथ फिल्म अभिनेत्रियां जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा भी मौजूद थी। इसी बीच अब अक्षय ने भगवान श्रीराम के दर्शन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।