नई दिल्लीः अमरीका की ट्रेड अथॉरिटी ने भारत के तीन बाजारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसमें दिल्ली का पालिका बाजार, मुंबई का हीरा पन्ना बाजार और कोलकाता का खिदिरपुर बाजार शामिल हैं। यह कार्रवाई अमरीकी ब्रांड्स के डुप्लीकेट सामान बेचने पर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई है। इसके साथ ही अथॉरिटी ने इंडिया मार्ट और कुछ अन्य ई-कामर्स वेबसाइट को भी ब्लैक लिस्ट में डाला है। अमरीकी अथॉरिटी का आरोप है कि इन बाजारों में उनके ब्रांड्स के डुप्लीकेट सामान 10 गुना कम दाम पर बिकते हैं। सबसे ज्यादा डुप्लीकेट चीजें इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों के हैं। ग्लोबल ट्रेड रिप्रजेंटेटिव कैथरिन ताई ने 2021 में नकली सामान बेचने के नाम पर सभी बाजारों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट और पायरेटेड सामग्री बेचने से वैश्विक कारोबार प्रभावित हो रहा है। साथ ही अमरीकी इनोवेशन और क्रिएटिविटी घटने से अमरीकी कामगारों को नुकसान हो रहा है। इस रिपोर्ट में 42 ऑनलाइन मार्केट और 35 बाजारों का जिक्र किया गया, जो लगातार ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का उल्लंघन कर रहे थे। अमरीकी अधिकारियों ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली की पालिका बाजार जैसे बाजार अरबों डॉलर के महंगे ब्रांडों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए ब्लैकलिस्ट कर अमरीकी पर्यटकों को ऐसे बाजारों से सावधान रहने के की सलाह दी गई है। इधर, इंडियन ट्रेड एसोसिएशन ने इस रिपोर्ट को नकारते हुए कहा है कि ऐसा नहीं है। कुछ डुप्लीकेट कास्मेटिक्स खिदिरपुर मार्केट कोलकाता में मिले हैं। इससे कई लोगों ने आंखों में जलन, त्वचा संबंधी दिक्कतें हुई हैं। वैश्विक स्तर पर अमरीका का 2.5 फीसदी डुप्लीकेट सामान बिकता है। ये करीब 37 लाख करोड़ रुपए का है। डुप्लीकेट सामान सबसे ज्यादा चीन में बनता है। हांगकांग से चीनी कारोबारी समुद्र के रास्ते डुप्लीकेट सामान भारत भेजते हैं। छापेमारी में 78 फीसदी डुप्लीकेट सामान चीन से मिलीं हैं। ब्लैक लिस्ट बाजार में बीजिंग की सिल्क मार्केट भी है।