जापान के वैज्ञानिकों ने ऐसा मास्क बनाया है, जो कोरोना के संपर्क में आते ही चमकने लगेगा। ये आविष्कार कोरोना की रोकथाम में मील का पत्थर साबित हो सकता है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने मास्क में ऑस्टि्रच सेल्स का फिल्टर लगाया है। इन फिल्टर्स के ज़रिए कोरोना वायरस को पकड़ने में मास्क कहीं ज्यादा असरदार साबित होगा। जैसे ही कोविड-19 इसके संपर्क में आएगा अंधेरी जगह पर ये मास्क चमकने लगेगा। इस मास्क का आविष्कार जापान की क्योटो प्रिफेकचुरल विवि के प्रेसिडेंट यासुहिरो सुकामोटो ने एक रिसर्च ग्रुप के साथ मिलकर तैयार किया है। उनका कहना है कि लाइट सोर्स के तौर पर मास्क पर एलईडी लाइट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मास्क में ऑस्टि्रच के अंडों से एंटीबॉडीज लेकर उनका इस्तेमाल किया गया है। इन बर्ड्स को पहले कोरोना से बचाने वाले इंजेक्शन दिए गए थे। ऑस्टि्रच बाहरी संक्रमण को न्यूट्रल करने वाली एंटीबॉडीज बनाने में माहिर होते हैं। ऐसे में इस एंटीबॉडी को मास्क पर स्प्रे करके यह देखा गया कि कोरोना वायरस के संपर्क में आने पर इसका क्या रिएक्शन होता है। 32 कोविड पेशेंट्स पर लगाातर 3 तक इसका प्रयोग करने के बाद देखा गया कि मास्क यूवी लाइट में चमक रहे थे।

क्यों कोविड के संपर्क में आकर चमका मास्क? : ऑस्टि्रच की एंटीबॉडी मास्क पर लगाने के बाद जब इसे पहना गया तो खाने, छींकने के दौरान मास्क ने वायरस को कैच कर लिया। इसके बाद जब मास्क को यूवी लाइट में रखा गया तो ये चमकने लगा। दिलचस्प बात यह रही कि स्मार्टफोन की एलईडी लाइट में भी मास्क काम कर रहा था। अब इस इंस्पेक्शन किट को जापान में इस साल के अंत तक लोगों को दिए जाने की उम्मीद है। ये किसी भी मरीज़ के कोरोना इंफेक्टेड होने के संकेत दे देगा।