नई दिल्लीः सरसों दाने का भाव 300 रुपए की गिरावट के साथ 8,500-8,525 रुपए प्रति क्विंटल रह गया, जो पिछले सप्ताहांत 8,800-8,825 रुपए प्रति क्विंटल था। सरसों दादरी तेल का भाव पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 550 रुपए घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 16,600 रुपए क्विंटल रह गया। वहीं सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमत 75-75 रुपए की गिरावट के साथ क्रमशः 2,465-2,590 रुपए और 2,645-2,755 रुपए प्रति टिन रह गईं। कुछ समय पूर्व स्टॉक लिमिट लागू होने की चर्चाओं के बीच व्यापारियों, तेल मिलों और किसानों ने सरसों के अपने सारे स्टॉक को खाली कर दिया था। इस वजह से समीक्षाधीन सप्ताह में सरसों तेल तिलहन के भाव में गिरावट देखी गई। सरसों की उपलब्धता काफी कम हो गयी है और इसकी अगली परिपक्व फसल आने में अभी दो-ढाई महीने की देर है। इस बार किसानों को सरसों के अच्छे दाम मिलने से सरसों की अगली पैदावार बंपर होने की संभावना है।