पूर्वांचल प्रहरी स्टाफ रिपोर्टर
गुवाहाटीः ऐतिहासिक कामाख्या मंदिर के लिए एक मुगल राजा औरंगजेब ने भूमि दान प्रदान किया है। धिंग के विधायक अमिनुल इस्लाम द्वारा ऐसा विवादित बयान देने के बाद राज्यभर में बवाल मचा गया है। वहीं इस विषय पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कामाख्या देवालय के बर दलै कवींद्र प्रसाद शर्मा का कहना है कि मंदिर के पास ऐसा कोई तथ्य नहीं है। उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए आहोम राजा ने भूमि दान दिया है। इसके कुछ एक भूमि को राज्य सरकार ने अधिग्रहण किया है। वहीं बाकी भूमि पर हम मंदिर का परिचालन कर रहे हैं। अगर विधायक अमिनुल के पास मंदिर के लिए औरंगजेब द्वारा भूमि दान करने का कोई प्रमाण हैं तो उसे हमें प्रदान करें,अन्यथा इस तरह की बयानबाजी के लिए माफी मांगे। अगर वे अपनी आदत से बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई भी की जाएगी।