पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता
गुवाहाटी : आगामी 16- 17 दिसंबर को देशभर में बैंक हड़ताल का आयोजन किया जाएगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने सरकारी खंडों के बैंकों के गैर सरकारीकरण के खिलाफ उक्त दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि गत 1 फरवरी में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने केंद्रीय बजट दाखिल करते समय दो बैंकों के गैर सरकारीकरण के बारे में घोषणा की थी। हाल ही में केंद्र सरकार दोनों बैंकों के गैर सरकारीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके साथ ही संसद के शीतकालीन बैठक के दौरान बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक दाखिल करने की भी तैयारी कर रही है। उसी सिलसिले में वृहस्पतिवार को सरकारी खंडों के बैंकों के सम्मिलित मंच यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने आगामी 16 व 17 डिसंबर में देशभर में बैंक हड़ताल करने की घोषणा की।