ऐतिहासिक जीत
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के एजवेस्टन क्रिकेट मैदान पर 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम ने एजवेस्टन में तिरंगा लहरा कर लीड्स टेस्ट का बदला ले लिया है। अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दूसरे टेस्ट में जीत के साथ ही भारत 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है, जबकि इंग्लैंड इतने ही अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। आस्ट्रेलिया शीर्ष स्थान पर, श्रीलंका दूसरे और बांग्लादेश तीसरे स्थान पर है। बङ्क्षर्मंघम के एजवेस्टन मैदान पर भारत आज तक कभी भी जीत दर्ज नहीं कर सका था। इस मैदान पर अब तक खेले गए कुल आठ मैचों में से सात इंग्लैंड के पक्ष में रहा, जबकि एक मैच ड्रा हो गया। विराट कोहली, रोहित शर्मा एवं जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में युवा भारतीय टीम ने इंग्लैंड की अनुभवी टीम को करारी शिकस्त दी है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे मैच की पहली पारी में 269 रन तथा दूसरी पारी में 161 रन बनाकर कुल 430 रन का व्यक्तिगत योगदान दिया, जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले विराट कोहली ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में कुल 293 रन तथा सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक मैच में कुल 344 रन बनाये थे। भारत ने पहली में 587 तथा दूसरी पारी में छह विकेट पर 427 रन बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 407 तथा दूसरी पारी में 271 रन बनाया। भारत ने जीत के लिए इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज 271 रन पर ही धराशायी हो गए। दूसरे मैच में भारत की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। जीत के दूसरे हीरो मध्यम तेज गेंदबाज आकाश दीप रहे जिसने पहली पारी में चार तथा दूसरी पारी में छह विकेट चटका कर अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में छह विकेट झटके। दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृृष्णा, रवीन्द्र जडेजा तथा वाङ्क्षशगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड की दूसरी पारी में केवल जैमी स्मिथ ही 88 रन बनाकर हार टालने की नाकाम कोशिश की। भारत की तरफ से गिल के अलावा रवीन्द्र जडेजा, केएल राहुल तथा ऋषभ पंत ने भी अच्छा योगदान दिया। एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के बाकी के बचे तीन मैचों में दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी होने का पूरा प्रयास करेगी। सबसे आश्चर्य की बात यह थी कि बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली। 10 जुलाई से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध रहेंगे, ऐसी परिस्थिति में प्रसिद्ध कृृष्णा का बाहर जाना लगभग तय है। तीसरे टेस्ट के लिए कुलदीप यादव को भी भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्ट इंडीज में हुए क्रिकेट शृंखला में कुल 774 रन बनाए थे। ऐसी उम्मीद है कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल वर्तमान टेस्ट शृंखला में गावस्कर का कीॢतमान तोड़ सकते हैं। एजवेस्टन टेस्ट में भारत ने टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 1014 रन बनाये। क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है। उन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ एक मैच में कुल 456 रन बनाए थे। शुभमन गिल का दूसरा स्थान है, जो महज 27 रन से दूर रह गए। भारत को अगर आईसीसी टेस्ट मैचों की अंक तालिका में बेहतर स्थान बनाना है तो उसे बाकी के मैचों में बल्लेबाजी, गेंदबाजी एवं क्षेत्ररक्षण में उम्दा प्रदर्शन करना होगा। भारतीय कोच गौतम गंभीर के सामने इस युवा टीम को आगे बढ़ाने के लिए बड़ी चुनौती है। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी की कमी भी नहीं खलने दी। पहले टेस्ट मैच में भारत की हार के पीछे खराब फील्डिंग भी एक बड़ा कारण रहा। भारत की युवा टीम को क्रिकेट के तीनों क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।