सोशल मीडिया से दूर रहने वाले स्टार्स में एक नाम आमिर खान का भी है, लेकिन अब आमिर खान भी सोशल मीडिया से खुद को दूर नहीं रख पाए। फिलहाल एक्टिंग से दूर आमिर खान ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ने का मन बना लिया है। आमिर खान फिलहाल फिल्में प्रोड्यूस करने में लगे हैं और इस बीच एक्टर ने अपना यूट्यूब चैनल भी बना लिया है। आमिर खान ने अपने यूट्यूब चैनल 'आमिर खान टॉकीज' नाम से बनाया है। आमिर खान ने अपने यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अपनी फिल्मों के बारे में बात करते दिख रहे हैं।
आमिर खान इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर नहीं हैं, लेकिन अब वह यूट्यूब पर बतौर यूट्यूबर अपने फैंस संग जुड़ते रहेंगे. आमिर खान ने अपने यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज में अपनी फिल्मों से जुड़े वीडियोज भी अपलोड करना शुरू कर दिए हैं. आमिर खान ने बीती 26 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल की जानकारी फैंस को दी. साथ ही कई वीडियो भी शेयर किए हैं.