नारियल पानी सेहत के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है, इसलिए अक्सर लोगों को नारियल पानी पीते हुए देखा जाता है। यह ना केवल बाजार में मौजूद केमिकल वाले पेय पदार्थों का बेहतर विकल्प होता है बल्कि यह पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण स्वास्थ्यवर्धक भी होता है। इसमें पोटैशियम, सोडियम, मैग्नीशियम, फ़ाइबर और विटामिन सी जैसे पोषक तत्वों के साथ एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इस आर्टिकल में हम नारियल पानी पीने के कुछ ऐसे फायदे बताएंगे जो शायद कई लोग नहीं जानते होंगे।
त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद : नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। इलेक्ट्रोलाइट्स की मौजूदगी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है जिससे त्वचा स्वस्थ बनी रहती है। वही एंटीऑक्सीडेंट शरीर में बन रहे फ्री रेडिकल्स को कम करने का काम करता है। ये फ्री रेडिकल्स त्वचा के हेल्दी सेल्स को डैमेज करते हैं अब ऐसे में एंटीऑक्सीडेंट्स युक्त नारियल पानी का सेवन न सिर्फ हेल्दी सेल्स की रक्षा करता है बल्कि इनको पोषण भी देता है, जिससे त्वचा पर झुर्रियां, दाग-धब्बे और एजिंग का प्रभाव नहीं दिखता है। इसमें विटामिन सी ,पोटेशियम और मैग्नीशियम पाए जाते हैं जो बालों मजबूत, घना और स्वस्थ रखने का काम करते हैं।
शरीर को हाइड्रेटेड रखे : इंसानी शरीर का हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी होता है। नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं इलेक्ट्रोलाइट्स बॉडी में मॉइश्चर को लॉक करके रखने का काम करता है। वहीं नारियल पानी में लगभग 95 प्रतिशत तक पानी होता है, जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होने पाता है। बॉडी का हाइड्रेटेड रहने से निर्जलीकरण और स्किन संबंधी कई समस्याएं दूर रहती हैं।
ब्लड प्रेशर नियंत्रक : नारियल पानी में पर्याप्त मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है। पोटेशियम को ब्लड प्रेशर संतुलन हेतु बेहतर माना जाता है। इसमें पाए जाने वाले इलेक्ट्रोलाइट्स ब्लड वेसल्स की क्रियाशीलता को बेहतर बनाकर रखते हैं, जिस कारण ब्लड प्रेशर के असंतुलन का खतरा कम रहता है। इतना ही नहीं नारियल पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है जो शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाता है, ऑक्सीडेटिव तनाव की स्थिति ब्लड प्रेशर का कारण बन सकती है इसलिए नारियल पानी एक अच्छा ब्लड प्रेशर नियंत्रक का कार्य करता है।
इम्यून सिस्टम सही रखे : नारियल पानी में एंटीऑक्सीडेंट होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर के हेल्दी सेल्स की फ्री रेडिकल से रक्षा करता है, जिससे इम्यून सिस्टम बूस्ट होने के साथ-साथ एजिंग का प्रभाव भी कम होता है।