पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : रंगों के त्योहार होली के दौरान गुवाहाटी महानगर में मानो शराब की बाढ़ आ गई है। गुवाहाटी महानगर के शराबी लोगों ने एक ही दिन में राज्य सरकार को अच्छी खासी आमदनी करा दी। आबकारी विभाग के अनुसार गुवाहाटी महानगर में होली के पहले दिन शुक्रवार को 5 करोड़ रुपए की शराब बिकी। इसके अलावा शनिवार को भी कई करोड़ रुपए की शराब बिकी। गौरतलब है कि पिछले साल होली के दौरान गुवाहाटी में 6 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी। उस वर्ष होली के पहले दिन गुवाहाटी में 2 करोड़ 56 लाख 70 हजार रुपए की शराब बिकी थी और दूसरे दिन 2 करोड़ 44 लाख 62 हजार रुपए की शराब की बिक्री हुई थी। लोगों ने उल्लास के साथ होली मनाए और शराबियों ने भी दिल खोल कर शराब की बाढ़ में बह गए। नतीजतन शराब की बिक्री के इतिहास में रिकॉर्ड बन गया। गौरतलब है कि त्यौहारों के दौरान राज्य में शराब की बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाना कोई असामान्य बात नहीं है। गुवाहाटी महानगर में तो मानो शराब की बाढ़ आ जाती है। उल्लेखनीय है कि शराब की बिक्री में हर साल अपेक्षाकृत वृद्धि हो रही है।
गुवाहाटी में होली पर एक दिन में बिकी 5 करोड़ की शराब
