गुवाहाटी : गुवाहाटी के बोरझाड़ स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की जिम्मेदारी लीज में अडानी ग्रुप को मिलने के बाद उक्त प्रतिष्ठान की मनमानी वर्तमान में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस हवाईअड्डे के कर्मचारियों के लिए ड्रेसकोड के संदर्भ में आडानी ग्रुप की ओर से कुछ अजीब निर्देश जारी किया गया है। अडानी ग्रुप के अधीन कामकाज करनेवाली महिलाओं पर ड्रेस कोड लागू करते हुए मेखेला चादर पहनने पर रोक लगाई गई है। साथ ही इस हवाईअड्डे में कामकाज करनेवाली महिलाओं को सिंदुर छिपाकर लगाने व हाथों में चूड़ियां व गले में मंगलससूत्र आदि पहनने पर भी रोक लगाई गई है। इसके विपरीत महिला कर्मचारियों को शार्ट स्कर्ट-फ्रॉक पहनने का निर्देश दिया गया है। प्रतिष्ठान की ओर से जारी इन निर्देश को लेकर गुवाहाटी समेत पूरे राज्य में कड़ी प्रतिक्रिया उत्पन्न हुई है। विभिन्न दल-संगठनों की ओर से इन निर्देश का विरोध किया गया है। साथ ही उक्त निर्देश को रद्द करने की मांग की गई है, नहीं तो दल संगठनों की ओर से आंदोलन की धमकी दी गई है।