पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : बहुप्रतीक्षित एडवांटेज असम 2.0 मंगलवार से गुवाहाटी के खानापाड़ा में आयोजित किया जाएगा। एडवांटेज असम 2.0 सम्मेलन में भाग लेने के लिए 45 देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और प्रतिनिधि असम पहुंच चुके हैं। मंत्री अतुल बोरा ने लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के नेतृत्व में आए घाना से आयरलैंड तक 45 देशों के 81 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर के नेतृत्व में आए 81 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में भारत, ऑस्ट्रिया, भूटान, जापान, बांग्लादेश, जर्मनी, जॉर्जिया, फिनलैंड, इटली और इराक सहित 45 देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और प्रतिनिधि मंडल ने रविवार रात को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पहुंच कर सोमवार सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी सफारी और जीप सफारी का लुत्फ उठाया। इसके अलावा एडवांटेज असम 2.0 में  भाग लेने के लिए अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी, जेएसडब्ल्यू के अध्यक्ष सज्जन जिंदल, जिंदल समूह के अध्यक्ष सावित्री जिंदल, वेदांत लिमिटेड के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, भारतीय रिजर्व बैंक के उपायुक्त रविशंकर, ओएनजीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिंह, एसआर ग्रुप के अध्यक्ष प्रशांत रुइयो, टाटा समूह के अध्यक्ष एन चन्द्रशेखरन सहित उद्योग जगत के कई बड़े हस्ती गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी मंगलवार सुबह गुवाहाटी पहुंचेंगे।