पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता जोरहाट : गुवाहाटी में आयोजित होने वाले एडवांटेज असम-2.0 निवेश मेले में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के राजदूतों और प्रतिनिधियों का एक दल शाम 7.30 बजे विशेष विमान के जरिए जोरहाट एयरपोर्ट पहुंचा। इस दल का नेतृत्व भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर कर रहे हैं। इस जोरहाट एयरपोर्ट पर राज्य के कृृषि मंत्री अतुल बोरा ने उनका अभिनंदन किया। मालूम हो कि इस दल में ऑस्ट्रिया, भूटान, जापान, बांग्लादेश, जर्मनी, जॉर्जिया, फिनलैंड, इटली, इराक सहित लगभग 50 देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और अन्य अधिकारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि आगामी 25 फरवरी से गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 नामक एक बड़ा निवेश मेला आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस निवेश मेले में भारत सहित 60 देशों के निवेशक और प्रतिनिधि भाग लेंगे। राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे विदेशी मेहमानों के लिए विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के भ्रमण की भी व्यवस्था की है। इसके तहत  प्रतिनिधियों का यह दल आज की रात जोरहाट के रोरैया एयरपोर्ट पर उतरा और यहां से सीधे काजीरंगा के लिए रवाना हो गया। यह दल  पहले से तैयार विशेष पर्यटन लॉज (आईओरा, बोरगोस, रॉयल डिकासा आदि) में रात्रि विश्राम करेगा। इसके बाद प्रतिनिधि दल 24 फरवरी की सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कोहरा वन क्षेत्र में सफारी करेगा। हालांकि उद्यान के बगोरी, अगरातोली और बुढ़ापहाड़ क्षेत्र में सफारी की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद विदेशी मेहमानों के लिए विशेष रूप से कोहरा वन क्षेत्र में सफारी की व्यवस्था की गई है। सुबह सफारी से पहले प्रतिनिधि दल मिहीरमुख क्षेत्र में हाथी सफारी करेगा और पिलखाना में वन विभाग के पालतू हाथियों को चारा खिलाएगा। इसी कारण कल सुबह कोहरा वन क्षेत्र को अन्य पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा। इस विशेष आयोजन के मद्देनजर असम सरकार और राज्य सरकार के कृषि मंत्री अतुल बोरा, स्थानीय प्रशासन सहित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने विदेशी मेहमानों का देखभाल में मौजूद रहेंगे।