पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : असम विधानसभा के चल रहे बजट सत्र और गुरुवार को नगांव जिले के रूपहीहाट बाजार में धुबड़ी के सांसद रकिबुल हुसैन पर हुए क्रूर हमले से राज्य की राजनीति में मची हुई उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में अपने परिवार सहित पवित्र गंगा नदी में कुंभ स्नान किया। यह पता चला है कि मुख्यमंत्री कुंभ स्नान के लिए अपने परिवार के साथ गुरुवार रात गुवाहाटी से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। इसके बाद वे शुक्रवार सुबह नई दिल्ली से कुंभ मेले के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री वहां अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान किया और फिर रात में अपने परिवार के साथ नई दिल्ली होते हुए गुवाहाटी लौटे। प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया से कहा कि आज तीन नदियों के संगम पर स्नान करने का अनुभव मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। त्रिवेणी संगम सिर्फ नदियों का संगम नहीं है, यह करोड़ों सनातनियों की आस्था, आध्यात्म और विरासत का संगम है। मैं धन्य हूं कि मुझे ऐसे पवित्र स्नान पर असम के लोगों की समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना करने का अवसर मिला। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इतने बड़े आयोजन तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन का भी स्वागत करता हूं।
मुख्यमंत्री ने सपरिवार किया महाकुंभ स्नान
