पूर्वांचल प्रहरी संवाददाता
श्रीरामपुरः श्रीरामपुर के निकटवर्ती तेलीपाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (ग) में तेज गति से टोल गेट के निर्माण कार्य जारी है। शीघ्र ही इस टोल गेट का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस टोल गेट के जरिए शुल्क लेने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है या शुल्क लेना शुरू करने की तारीख भी घोषणा नहीं की है। उल्लेखनीय है कि श्रीरामपुर से गुवाहाटी तक महज 250 किलोमीटर में अब कल चार टोल गेट है, लेकिन तेलीपाड़ा टोल गेट का काम पूरा होने से इस मार्ग में कुल 5 टोल गेट हो जाएंगे। ये टोल गेट क्रमशः तेलीपाड़ा, पाटगांव, बिजनी, भवानीपुर और बाइहाटा चाराली में है। ऐसी स्थिति में इस मार्ग से परिवहन करने वाले वाहनों को कुल पांच जगहों में टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। ऐसी स्थिति में स्थानीय वाहनों के मालिकों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लोगों का कहना है कि सामानों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के बाद अब टोल गेट में शुल्क की मार से वाहनों के मालिकों को हाहाकार मचाना पड़ा रहा है। दूसरी ओर तेलीपाड़ा टोल गेट के एकदम नजदीक हारापुता तेलीपाड़ा एलपी स्कूल है। टोल गेट से महज 100 मीटर दूरी पर एक एलपी स्कूल रहने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से टोल गेट की स्थापना किए जाने पर जागरूक हलकों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।