पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता
गुवाहाटी : सुदीर्घ विराम के बाद शिक्षानुष्ठानों के खुलने पर कुछ स्कूलों में कोविड का संक्रमण परिलक्षित हो रहा है। हाल ही में ग्वालपाड़ा सैनिक स्कूल में गत 25 अक्तूबर से 15 नवंबर तक 27 छात्र और 2 शिक्षक कोविड संक्रमित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि गत 15 नवंबर में स्कूल में कोविड संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक 13 तक पहुंच जाने पर 16 नवंबर की शाम से स्वास्थ्य विभाग ने सैनिक स्कूल को कांटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। स्कूल के कोविड संक्रमित 27 छात्रों और 2 शिक्षकों में से 15 छात्र और 1 शिक्षक स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी 12 छात्रों और 1 शिक्षक का ग्वालपाड़ा सिविल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। स्कूल में ऑफलाइन पाठदान बंद करके ऑनलाइन पाठदान शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की सूचना के अनुसार बुधवार को जिले में 14 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। इनके साथ जिले में कोविड सक्रिय मरीजों की संख्या 54 हो गई है।