पूर्वांचल प्रहरी स्टाफ रिपोर्टर  गुवाहाटीः लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन महानगर के बाजारों में सुबह से खरीदारी को लेकर भारी भीड़ दिखी। दोपहर तक जमकर खरीददारी हुई।  संध्या के समय  व्रतधारियों ने गुड़ से बनी खीर, रोटी व फल ग्रहण कर खरना व्रत का पालन किया। तीसरे दिन व्रतधारी परिवार के साथ छठ घाटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे, इसको लेकर महानगर के  ब्रह्मपुत्र तट पर उजान बाजार से लेकर पांडू तक, बशिष्ठ घाट, मीन भवन ( सूर्य सरोवर), हवाई अड्डा और सुनचाली के साथ अन्य इलाकों के घाट सजकर तैयार हैं। आज दोपहर में महानगर के फैंसी के फल बाजार, फूल बाजार, कपड़ा बाजार, सब्जी बाजार, मिठाई की दुकानो पर काफी भीड़ दिखी।  इस मोैके पर सभी ने पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी की।  सभी  ने अपने बजट के हिसाब से केला, नारियल, गन्ना, डाला, कलसुप, फल, मिठाई, वस्त्र आदि के साथ अन्य पूजन सामग्रियों की खरीददारी की। इस मौके पर व्रतधारियों तथा परिवारवालो में खरीददारी पर व्यापक उत्साह दिखा। गुरुवार को संध्याकालीन अर्घ्य पर व्रतधारी अपने परिवार के साथ घठ घाट पर पहुंचेंगे, साथ ही कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे। इस पावन अवसर पर महानगर के घाट छठ मैया के भक्तिमूलक गीतों से गूंजयमान हो जाएगा।  इस मौके पर पूजा आयोजन कमेटियों की ओर से  छठ घाटों पर तोरण द्वार, वाच टावर, पुलिस कंट्रोल  और सीसीटीवी लगाए जाएंगे। घाटों पर सांस्कृृति कार्यक्रम होगा। इसके लिए मंच भी सज कर तैयार हैं। पूर्वोतर हिंदुस्तानी युवक समाज के घाट पर  राधा श्रीवास्तव, युवा भारतीय संघ के घाट पर बिहार के गायक प्रताप सिंह, रूबि रबिंंदर व  अनन्या, सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद के घाट पर जया तिवारी के साथ अन्य कलाकार छठ  मैया के गीतों की प्रस्तुति देंगे।