गुवाहाटी : असम अनुसूचित जाति युवा छात्र संस्था की ओर से 2021 के लिए बाबा साहेब पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष नौवीं व दसवीं कक्षा में बाबा साहेब की जीवनी को शामिल करने की मांग उठाई। इसकी जानकारी संस्था के अध्यक्ष नृपेन दास तथा महासचिव नित्यानंद दास ने दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार 25 नवंबर को संविधान दिवस का पालन करते आ रही है। इसी कड़ी में संस्था की ओर से संविधान दिवस मनाया जाएगा। संस्था की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर का 55वां महाप्रयाण दिवस के मौके पर दिघलीपुखरी के पास एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नकद धन राशि,सम्मान पत्र के साथ अन्य उपहार प्रदान किए जाएंगे।
नौवीं व दसवीं कक्षा में बाबा साहेब की जीवनी को शामिल करने की मांग
