डॉक्टरों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज गुवाहाटी : कोलकाता में हुए जूनियर डॉक्टर की हत्या व बलात्कार के विरोध में कल शनिवार को पूरे देश के डॉक्टर हड़ताल करेंगे। रिजनल मेडिकल एसोसिएशन ऑफ असम के सचिव डॉ. हिमज्योति चौधरी ने बताया कि जीएमसीएच परिसर में कल सुबह से सभी डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में जीएमसीएच के सीनियर डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारी भी भाग ले सकते हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान दूरदराज से इलाज के लिए आए लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
डॉक्टरों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज
