लखीमपुर के समाजसेवी, विभिन्न संगठनों से जुड़े हुवे लायंस क्लब इंटरनेशनल के 2019 के कर्मयोगी पुरस्कार प्राप्त राजेश मालपानी को 17 अक्टूबर को गुलाबी नगरी जयपुर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम मैं महेश्वरी एकता राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । संपूर्ण भारत वर्ष से सामाजिक कार्य करने वाले 32 व्यक्तियों में से असम के मालपानी का चयन हुआ । श्री मदनमोहन महाराज, महेश बैंक हैदराबाद के चेयरमैन रमेश बंग, जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के भूतपूर्व अध्यक्ष,समाजसेवी सत्यनारायण काबरा आदि ने तालियों के बीच राजेश मालपानी को माला,दुपट्टा, मोमेंटो ,सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया । मालपानी ने माहेश्वरी एकता के संपादक श्री राजेश गिलरा का धन्यवाद देते हुए कहा की उनकी कर्मभूमि ज्यादा असम में रही है और गुलाबीनगरी जयपुर मैं सम्मान पाकर उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है ।इस अवसर पर उनकी सहधर्मनी सरोज मालपानी भी उपस्थित थी । राजेश गीलरा ने कहा की माहेश्वरी समाज के जो बंधु मानव सेवा के विभिन्न प्रकल्प चलाते है समाज के गरीब तबकों की सेवा करते है शिक्षा सहित अन्य सामाजिक कार्य करने वाले समाज बंधुओ में से यह चयन होता है । यह उनका 14वां कार्यक्रम है ध्यान रहे की मालपानी को lions club international सहित ,माहेश्वरी सभा लखीमपुर, पूर्वोत्तर माहेश्वरी सभा , असम साहित्य सभा , लेखिका समिति लखीमपुर , जन सेवा , कोच राजवंशी छात्र समिति , अखिल असम भोजपुरी परिषद लखीमपुर जिला समिति,शिशु शिक्षा समिति ,पूर्वोत्तर जनजाति शिक्षा समिति सहित विभिन्न संस्थाओं ने इनके सामाजिक कार्य को स्वीकृति प्रदान कर उन्हे सम्मान कर चुके है।