डिजिटल डेस्क : नार्थ ईस्ट इंडिया पेट्रोलियम डीलर संघ ग्रेटर गुवाहाटी यूनिट ( एनईआईपीडीे जीजीयू) ने शनिवार से 48 घंटो के लिए नो पर्चेज नो सेल को घोषणा की है। आगामी 30 मार्च प्रातः 5 बजे से 1 अप्रैल प्रातः 5 बजे तक संघ के प्रतिनिधि प्रदर्शन करेंगे, जिसके चलते पेट्रोलियम पदार्थो की बिक्री बंद रहेगी। इसकी जानकारी आज संघ के अध्यक्ष राजीब गोस्वामी, महासचिव कबींद्र ओजा, संयुक्त सचिव ए. गोस्वामी ने बताया कि आज नगर के उजान बाजार स्थित एनईआईपीडीे जीजीयू के कार्यालय में एक साधारण बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से उपरोक्त फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि 2017 से रिफाइनरी तथा कमीशन नहीं देने के साथ कमीशन को रिविजन नहीं कर रहे हैं, इसके साथ ही डीलर के अधिकार को भी छीना जा रहा है, इसको लेकर कई बार हम रिफाइनरी से अपनी मांगे कर चुके हैं , परंतु रिफाइनरी सो रहा है, जिसके चलते इसका असर इस व्यापार पर पड़ रहा है। इसके साथ इसका प्रभाव डीलरों पर पड़ रहा है। संघ की ओर से गत 3 फरवरी को ऑयल कंपनियों को एक पत्र दिया गया था,परंतु इसका असर उन पर आज तक नहीं हुआ,जिसके चलते हम इस तरह का कठोर कदम उठाने को बाध्य हुए है। उनका कहना है कि यह नियम है कि रिफाइनरी साल में दो बार डीलर का कमिशन बढ़ाए अथवा रिविजन करे, परंतु आज तक नही हुआ, जिसके लेकर डीलरों में काफी नाराजगी है।