शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगु ने शनिवार को संस्कृृत भाषा शिक्षण के एक दो वर्षीय पाठ्यक्रम में औपचारिक रूप से दाखिला लिया है। दाखिला कार्यक्रम में संस्कृृत भारती, उत्तर पूर्वांचल ट्रस्ट के अध्यक्ष उदय आदित्य गोस्वामी, संस्कृृत भारती के असम प्रांत के अध्यक्ष कुमुद बरठाकुर व सांगठनिक सचिव भवेन सैकिया, आयुष पब्लिक स्कूल के निदेशक दक्षिणपाट सत्र के प्रद्युम्न दत्त उपस्थित थे। संस्कृृत भाषा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से तथा खुद इसे सीखने के लिए शिक्षामंत्री ने इस पाठ्यक्रम में दाखिला लिया।
शिक्षामंत्री रनोज पेगु बने विद्यार्थी
