राज्य में उप चुनाव और त्योहारी मौसम के बीच राज्य सरकार की ओर से कोरोना की स्थिति बेहतर होने के दावे किए जाने के समय गुवाहाटी समेत राज्य के 10 जिलों में कोरोना का ग्राफ चढ़ रहा है। गुवाहाटी में बीते तीन दिनों में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बीते दस दिनों के आकड़ों के तहत बीते 16 सितंबर से 25 सितंबर तक गुवाहाटी नगर में कुल 1090 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। गुवाहाटी के बाद जोरहाट, गोलाघाट, लखीमपुर, कामरूप, दरंग, बरपेटा, शिवसागर, नगांव व डिब्रूगढ़ जिले में क्रमशः कोरोना का ग्राफ चढ़ता जा रहा है। पिछले दस दिनों में जोरहाट में कोरोना के 350, गोलाघाट में 314, लखीमपुर में 218, कामरूप जिले में 184, शोणितपुर में 176, दरंग जिले में 175, शिवसागर में 152, नगांव जिले में 129 व डिब्रूगढ़ जिले में 113 नए मरीज पाए गए हैं। गुवाहाटी में पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या क्रमशः 107, 122 और 133 तक बढ़ी है। उल्लेखनीय है कि राज्य के जिलों में से दक्षिण शालमारा और हेलाकांदी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते दस दिनों में सबसे कम रही। दक्षिण शालमारा में सिर्फ एक और हैलाकांदी में सिर्फ पांच लोग कोरोना से संक्रिमत पाए गए। उल्लेखनीय है कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सर्तकता जारी की जा चुकी है। कोरोना की भयावहता देश के केरल राज्य में अधिक दिखाई दे रही है। बीते 24 घंटे में केरल में 16,671 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके विपरीत वहां 120 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 789 लोगों में कोरोना के संक्रमण पाए जा चुके हैं। वहां बीते 24 घंटे में 11 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।