पूर्वांचल प्रहरी सिटी रिपोर्टर

मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर की दूसरी साधरण सभा उलुबाड़ी स्थित होटल ओरनेट में संपन्न हुई। मंत्री अमित कंसल ने सभा का संचालन करते हुए  सबसे पहले अध्यक्ष गौतम गोयनका, उपाध्याय रोबिन पेडीवाल और विवेक अग्रवाल, इशांत जितानी , कोषाध्यक्ष पंकज फलोदिया, सह मंत्री राम भट्ट, अंकुश मनोत्त और निवर्तमान अध्यक्ष कमल रांका को मंचासीन कराया। असम राज्य गायन के साथ सभा की शुरुआत हुई। मंत्री अमित कंसल ने मंत्री प्रतिवेदन का वाचन किया और अपनी शाखा द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। अध्यक्ष गौतम गोयनका ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए भविष्य में मंच द्वारा किए जाने वालों कार्यों को विस्तार से बताया। युवा संगम, अभामायुमं सहयोग राशि (दानपात्र), दीपावली मिलन और प्रांतीय खेल कूद पर चर्चा की। कोषाध्यक्ष पंकज फलोदिया ने वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत किया, नए सदस्यों को मंच परिवार में सम्मिलित करते हुए शपथ दिलाई गई। महावीर चांडक ने बताया कि इसमें काफी संख्या में साधारण सदस्यों ने हिस्सा लिया।